कोण्डागांव : 08 दिसम्बर को अध्यक्ष राज्य पिछड़ावर्ग आयोग श्री थानेश्वर साहू का होगा आगमन
जिला कार्यालय से प्राप्त सूत्रों के अनुसार 08 दिसम्बर 2021 को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवं सदस्य श्री आरएन वर्मा का आगमन होगा। जहां 08 दिसम्बर को प्रातः 11.00 सर्किट हाउस सभाकक्ष में श्री थानेश्वर साहू द्वारा पिछड़ावर्ग जनप्रतिनिधि से भेंट और चर्चा की जायेगी। तत्पश्चात् वे दोपहर 2.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे साथ ही सायं 4.00 बजे उनके द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ही प्रेसवार्ता भी ली जायेगी।