कोण्डागांव : पुलिस कैंम्पो में चलाये जायेंगें ’संवेदना’ शिविर

वर्तमान में मानसिक एवं मनोविकार व्याधियां एक बड़ी समस्या के रूप में उभरी है और इसके किसी ना किसी रूप से हर व्यक्ति जूझ रहा है और कभी कभी तो इसका दुष्प्रभाव इतना बढ़ जाता है कि व्यक्ति अपना अथवा दूसरे का अनिष्ट करने से भी नही चुकता। इस क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा अपने पुलिस बलो को इस समस्या से मुक्त करने के लिए ’’संवेदना शिविर के माध्यम से पहल की जा रही है। इसके तहत् जिले के सभी पुलिस थानो और कैंपों में पुलिस बलो को अवसाद और मनोविकार से बचाने के उद्देश्य से ’’संवेदना’’ शिविर लगाये जायेंगे। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग राज्य मानसिक कार्यकम एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान के तहत् चलाये जाने वाले इस कार्यक्रम मे पुलिस बलो को उनकी दिनचर्या, काम के दौरान तनाव को कम करने उसके प्रबंधन ओर निपटने के सही एवं प्रभावी पहलुओं के पति जागरूक किया जायेगा। इस उद्देश्य हेतु रायपुर से आई टीम द्वारा पुलिस बलो को आत्मघाती अवांछनीय घटनाओं से बचाव एवं आपसी संवाद प्रक्रिया को जारी रखने हेतु ’’टिप्स’’ दिये जायेंगे। साथ ही जो उनके तनाव स्तर को कम करने में मददगार साबित होगी। इसके लिए स्वआकरण उपकरण एवं ’’गुब्बारा’’ एक्टिविटी के माध्यम से भी उनके तनाव स्तर को जांच कर चिन्हाकिंत किया जायेगा साथ ही उन्हे उपचार एवं मनोवैज्ञानिक सलाह भी उपलब्ध कराई जायेगी। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के तहत् आज कोण्डागांव और बोरगांव के पुलिस कैंम्पों मे आज संवेदना शिविर लगाये जा रहे है। जो 3 दिवस तक जारी रहेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed