कोण्डागांव : नरेगा के विभिन्न इंडीक्रेटर्स पर जिला पंचायत में हुई समीक्षा बैठक
आज जिला पंचायत कोण्डागांव के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा के अध्यक्षता में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत विभिन्न इंडीक्रेटर्स पर समस्त जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर, तकनीकी सहायक एवं लेखापाल की समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में मानव दिवस को जॉब कार्ड के आधार पर सृजित करने का लक्ष्य, जाति वर्गवार (एससी, एसटी) प्रगति लाने पर अधिक से अधिक जॉब कार्ड परिवार को 100 दिवस, वनाधिकार पत्र धारक को 150 दिवस, योजनांतर्गत पूर्ण करने एवं औसत मानव दिवस को 60 प्रतिशत से अधिक रखने, रिजेक्टड टाªक्जेशन में पूर्व वर्ष से अभी तक के रिजेक्जन में खाता त्रुटि को बैंक से समन्वय बनाते हुए शीघ्र पूर्ण करने, पूर्व वर्ष से वित्तीय वर्ष 2021-22 तक के मिट्टी कार्य को मार्च माह तक पूर्ण करने एवं स्वीकृत अप्रारंभ कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आंगनबाड़ी एवं पंचायत भवन निर्माण कार्य, नरवा, गौठान एवं चारागाह निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं होने के कारण जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा नाराजगी जाहिर की गई और राज्य की इन महत्वपूर्ण योजनाओं को गंभीरता से लेते हुए समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा गया इसके साथ ही बैठक में अधिक से अधिक महिला मेट का नियोजन ग्राम पंचायत में करने एवं एनएमएमएस के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत में मस्टररोल फिलिंग, 100 प्रतिशत जियो टैगिंग करवाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया। इसी प्रकार बैठक में कुल 20 इंडीक्रेटर्स पर समीक्षा किया गया। जिसमें निम्न प्रगति वाले तकनीकी सहायकों को नोटिस जारी करते हुए जिला के समस्त जॉब कार्ड धारकों को अधिक से अधिक मानव दिवस का रोजगार देने की बात कही गई एवं प्रगति हेतु माह जनवरी तक समय दिया गया है।