कोण्डागांव : गुड गवर्नेंस इनिशियेटीव मॉडल अंतर्गत ग्राम पंचायतों में दिया जा रहा प्रशिक्षण
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर गुड गवर्नेंस इनिशियेटीव के जॉब कार्ड, 07 पंजी, वर्क फाईल एवं नागरिक सूचना पटल निर्माण संबंधित चार गतिविधियों का ग्राम पंचायतों में गहन क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत कार्मियों की क्षमता विकास एवं इनके सकारात्मक परिणामों को प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण व कार्यशाला का अयोजन जनपद पंचायतों में किया जा रहा हैं। गुड गवर्नेंस इनिशियेटीव मॉडल ग्राम पंचायत कार्यक्रम के तीसरे फेस में 6 चरणों में 20 दिसम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक क्रियान्वयन किया जायेगा।
जिसके तहत् विकासखण्ड फरसगांव के ग्राम पंचायत बडे़डोंगर में सभी पांच विकासखण्डों के क्लस्टरवार रोजगार सहायकों एवं सचिवों के लिए 21 दिसम्बर को विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में प्रशिक्षण गुड गवर्नेंस इनिशियेटीव मॉडल के प्रथम फेस में सिंदावंड, गौरगांव, कोहकामेटा एवं द्वितीय फेस में बड़ेडोंगर, छिंदलीबेड़ा, जैतपुरी से प्रशिक्षित ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा मास्टर टेªनर के रूप में पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इसके पश्चात् विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण से प्रशिक्षित रोजगार सहायकों द्वारा शेष ग्राम पंचायतों में जाकर 23 से 30 दिसम्बर तक तृतीय चरण के तहत् प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस कार्यक्रम के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के दौरान वैश्विक महामारी कोडिव-19 के संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय एवं सावधानियों अपनाया जाना अनिवार्य है।