कोण्डागांव : एकलव्य विद्यालय में अतिथि शिक्षक नियुक्ति हेतु वॉक इन इन्टरव्यू 25 नवम्बर को
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावण्ड, बेड़मा, चिचाड़ी, शामपुर एवं कोरगांव के प्राचार्यों द्वारा तत्कालिक रूप से शिक्षक व्यवस्था के तहत् विभाग द्वारा स्नातकोत्तर एवं स्नातक शिक्षक हेतु वॉक इन इन्टरव्यू 25 नवम्बर 2021 को आयोजित किया गया है। इन अतिथि शिक्षकों हेतु प्रति कालखण्ड स्नातक शिक्षक हेतु रूपये 200 तथा स्नातकोत्तर शिक्षक हेतु रूपये 250 मानदेय तय किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के प्रारूप एवं आर्हता संबंधी जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.kondagaon.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।