कवर्धा : सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए टीम गठित
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले के विभिन्न संचार माध्यमों, सोशल मीडिया जिसमें फेसबुक, वॉटसअप, ट्वीटर, आदि की निगरानी के लिए जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम का गठन किया है। जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम मे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री बी.एस. उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, एसडीएम श्री विनय सोनी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, सूचना विज्ञान अधिकारी श्री नभ वर्मा और ई-जिला प्रबंधक श्री देवेश कुमार सिंह शामिल हैं।