कवर्धा : ग्राम तारो में युवाओं ने जल संरक्षण पर लगाया जल चौपाल

नेहरू युवा केन्द्र छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में चारो ब्लॉक में कैच द रैन के अंर्तगत बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत तारो में जल चौपाल का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें समस्त युवाओं एवं युवतियो को जल संरक्षण के बारें में बताया गया और साथ ही ध्यान रखने वाली बातें भी बताई गई जैसे यदि किसी नल से पानी बह रहा है तो उस नल को बंद कर दे यदि हैंडपंप के आसपास पानी बह रहा है तो उसे एक सोकता गढ्डा बना कर बहते हुए पानी का रास्ता गढ्डे की ओर करें क्योंकि आने वाले समय में विश्व में सबसे बडी समस्या जल संकट होने वाली है। यदि हम हैंडपंप के आसपास के बहते पानी और बारिश के पानी को बचाने के लिए सोकता गढ्डा बनाए तो पानी का लेवल बना रहेगा। इस तरह कई प्रकार से युवाओें को प्रेरणा दी गई कि हम ही युवा मिलकर इस जल संकट को रोक सकते है और इसी बीच हम सब ने मिलकर संकल्प लिया की हम सब मिल कर जल को बचाएंगे व भारत को जल संकट मुक्त बनाएंगे और जल शपथ लिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहन साहू, पुनीराम यादव, एनएसएस वॉलिंटियर तरूण तुकाराम, ग्राम पंचायत के सरपंच सूरज श्रीवास, संकल्प एकता नवयुवक मंडल डंगनिया के सदस्यगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed