उत्तर बस्तर कांकेर : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रतिक्षा सूची से नियुक्ति आदेश जारी
जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में व्याख्याता, कम्प्यूटर शिक्षक, सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-03, भृत्य एवं चौकीदार के पदांे पर भर्ती के लिए प्रतिक्षा सूची के उम्मीदवारांे के नियुक्ति आदेश जारी किये गये हैं।चयनित अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज सहित नोडल सेंटर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम कांकेर में 30 नवम्बर तक उपस्थिति देनी होगी। अभ्यर्थियों को अपने निवासी जिले के जिला चिकित्सालय में गठित जिला मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र तथा 50 रूपये के नोटरी शपथ पत्र के साथ उपस्थित होने को कहा गया है तथा उन्हें ज्वाइनिंग सेंटर में अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों का एक सेट भी जमा करना होगा। नोडल सेंटर में जॉच सत्यापन के उपरांत पदस्थ विद्यालय के लए उन्हें अनुमति पत्र जारी किये जाएंगे।