उत्तर बस्तर कांकेर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस का अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
आजादी के अमृत महोत्सव 75वें वर्षगाठ के अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा 130 रिक्तयों के आधार पर भर्ती किया जायेगा, जिसमें फायर मेन के 20, सेक्युटरी गार्ड के 100 और वाहन चालक के 10 पदों पर भर्ती किया जायेगा। जिले के इच्छुक आवेदक प्लेसमेंट कैंप में दस्वावेज सहित उपस्थित होकर कोविड-19 नियमों का पालन करते हुये आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा। जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदकों को दिया जायेगा।