उत्तर बस्तर कांकेर : कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा कोरोना से मृत कांकेर तहसील़ के 02, चारामा के 02 और पखांजूर तहसील के 01 व्यक्ति के आश्रित परिजनों के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये गये हैं। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा कांकेर तहसील अंतर्गत शीतलापारा कांकेर निवासी शाहीन खान के आश्रित असरफ खान और ग्राम भीरावाही सिदेसर निवासी कृति नाविक के निकटतम आश्रित राम नारायण नाविक और चारामा तहसील के ग्राम गायतापारा निवासी कनेसिंग के आश्रित अनूपराम तथा ग्राम जैसाकर्रा निवासी शिवानी पवार के निकटतम आश्रित रवि कुमार पवार और पखांजूत तहसील के ग्राम पी.व्ही.40 निवासी अनिता सरकार की कोविड-19 से मृत्यु होने के प्रकरण उनके निकटतम वारिस निर्मल चंद्र सरकार के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान हितग्राही को संबंधित तहसीलदारों के द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किया जाएगा।