उत्तर बस्तर कांकेर : कोविड वैक्सिनेशन के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों सहित आम लोगों को वैक्सिन लगाया जा रहा है। इसके लिए लगातार शिविर लगाकर शतप्रतिशत टीकाकरण हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कई पंचायतों संेटरों में टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया और वैक्सिेनशन के लिए जागरूक किया गया।डुमाली सब सेंटर के अंतर्गत सरंगपाल पंचायत में लगे शिविर में टीकाकरण हेतु व्याख्याता सुश्री अनुराधा ठाकुर, ग्रामीण स्वास्थ संयोजक श्री हिरेश सिंह सलाम, सचिव पुष्पा पुजारी, रोजगार सहायक विद्या जुर्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दस्मती मतलाम और बिंदा देवांगन की टीम ने गांव का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण का महत्व समझाया और टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। लोगों को प्रेरित करने पर कई लोग वैक्सिन लगाने सेंटर तक आए और टीका लगवाया।