उत्तर बस्तर कांकेर : कोरोना से मृत व्यक्ति के आश्रित को आर्थिक सहायता स्वीकृत
ग्राम देवडोंगर, सरोना तहसील नरहरपुर निवासी राम कुमार परिहार की कोरोaना से मृत्यु होने के प्रकरण में कलेकटर श्री चन्दन कुमार द्वारा मृतक के निकटतम आश्रित श्रीमती किरण सिंह परिहार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि तहसीलदार नरहरपुर द्वारा हितग्राही के बैंक खाता में डारेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।