उत्तर बस्तर कांकेर : कोरर में आयोजित की गई उद्यमिता जागरूकता शिविर
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर द्वारा भानुप्रतापपुर विकासखण्ड ग्राम-कोरर में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अध्यक्ष सुश्री बृजबती मरकाम, उपाध्यक्ष श्री सुनाराम तेता, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर सहित श्री शोएब कुरैशी, श्री गणेश सोनी, श्री अकरम कुरैशी के विशेष उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं में षिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वयं का उद्योग,सेवा व्यवसाय, व्यवसाय स्थापित करने के लिये राज्य शासन की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त करने पर अ.ज.जाति, अ.जाति को 25 प्रतिशत, अ.वि.वर्ग, महिला, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग को 15 प्रतिशत, सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान दिये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी प्रकार केन्द्र शासन की योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत उद्योग, सेवा व्यवसाय के लिए 01 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिये जाने पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अ.ज.जाति, अ.जाति, अ.वि.वर्ग, महिला, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग को 35 प्रतिशत, सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में क्रमशः 25 एवं 15 प्रतिशत अनुदान दिये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
शिविर में राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत् जिले में उद्योग स्थापित करने पर स्थायी पूंजी निवेश अनुदान, ब्याज अनुदान, स्टाम्प शुल्क छूट, विद्युत शुल्क, मण्डी शुल्क, जी.एस.टी शुल्क छूट की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना पीएमएफएमई में खाद्यान्न से संबंधित उद्योग जैसे सीताफल से आईसक्रीम निर्माण, इमली कैण्डी एवं इमली पर आधारित उत्पाद, पोहा उद्योग, मसाला निर्माण एवं पैकेजिंग, आचार, बड़ी, पापड़ निर्माण, रेडी-टू7ईट, टमाटर पर आधारित उत्पाद जैसे टमाटर चटनी, सॉस, मक्का प्रोसेसिंग (मक्का फ्लेक्स), गेहूं, बाजरा, कोदो-कुटकी आधारित उत्पाद, महुआ प्रसंस्करण, महुआ लड्डू, बेकरी प्रोडक्ट्स, सेवईयां एवं नूडल्स निर्माण, जैम, जैली, डेयरी उत्पाद, दूध से पनीर, घी, दही, मिठाई, सेव भुजिया, नमकीन निर्माण, पशुआहार निर्माण के उद्योग स्थापना पर दी जाने वाली अनुदान एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दिया गया। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री आर.सी.एस. ठाकुर ने एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शासकीय योजनाओं से लाभ उठाने का अनुरोध किया।
उद्यमिता जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव ने स्थानीय उपलब्ध संसाधनों के आधार पर उद्योग स्थापित करने पर बल दिया तथा अधिक से अधिक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है, युवा पीढ़ी को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाये संचालित की जा रही है। युवा योजनाओं का लाभ उठायें और मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री बृजबती मरकाम द्वारा युवाओं को योजनाओं का लाभ उठाते हुए स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर क्षेत्र के विकास हेतु प्रोत्साहित किया गया। जनपद उपाध्यक्ष श्री सुनाराम तेता ने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु उपस्थित प्रतिभागियों को आग्रह करते हुए कहा कि वे ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे कुटीर उद्योग, व्यवसाय, लगाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करें।
बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज सभी व्यक्ति को शासकीय नौकरी मिलना मुश्किल है, इसलिये विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं का व्यापार स्थापित किया जाना चाहिये। उन्होंने उद्योग विभाग मेंं संचालित योजनाओं का लाभ लेकर छोटे-छोटे व्यापार को बढ़ाने का अग्रह किया। उन्होनें बताया कि उद्योग विभाग के सभापति रहते हुए कोरर के स्थानीय निवासियों को योजना में लाभ दिलवाया गया है, वर्तमान में वे अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार प्रदान कर रहें हैं।
उद्यमिता जागरूकता शिविर में महा प्रबंधक श्री आरसीएस ठाकुर, प्रबंधक दीनबंधु ध्रुव, हिमालय सेठिया, सहायक प्रबंधक श्रीमती रेणु ध्रुव द्वारा व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर युवाजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।