उत्तर बस्तर कांकेर : कार्यों में गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित किया जावे-सांसद श्री मोहन मण्डावी

सांसद श्री मोहन मण्डावी के अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री चन्दन कुमार की उपस्थिति में आज जिला पंचायत मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें केन्द्रीय, राज्य एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के विभागीय प्रगति की समीक्षा किया गया। विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सांसद श्री मण्डावी ने कहा कि जिले में जो भी कार्य संचालित किये जा रहें हैं, उनमें गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित किया जावे तथा अधिकारी सजग रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

जिला विकास समन्वक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, नगर पालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत वितरण कंपनी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कौशल विकास अभिकरण, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला योजना एवं सांख्यिकी, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल संसाधन इत्यादि विभागों में संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल, जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, चारामा जनपद के अध्यक्ष अरूण मरकाम, दुर्गूकोंदल जनपद के अध्यक्ष श्रीमती सातोबाई दुग्गा, जनपद के अध्यक्ष नरहरपुर श्रीमती संजूलता नेताम, सतीश लाटिया, सुनील गोस्वामी, श्री कमलेश उसेण्डी, श्री पंचुराम नायक, श्रीमती सुरेखा नेताम, श्रीमती अनिता रावटे सहित दिशा समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed