अम्बिकापुर : संभाग स्तरीय युवा उत्सव संबंधी बैठक का आयोजन आज
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरगुजा से प्राप्त जानकारी अनुसार संभागीय मुख्यालय में संभागीय स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 21 दिसम्बर 2021 से 23 दिसम्बर 2021 तक किया जाएगा। उत्सव में विभिन्न विधाओं के कलाकार सांस्कृत विधाओं में प्रतिभागी करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे बैठक आयोजित की गई है। संबंधितों से बैठक में निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।