अम्बिकापुर : पंच-सरपंचों का निर्वाचन कराने मतदान दल हुए रवाना
त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के निर्वाचन के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ बुधवार को बस से रवाना किया गया। जिले में उप निर्वाचन के तहत 3 सरपंच और 1 पंच के निर्वाचन के लिए मतदान 20 जनवरी 2020 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगी।
मतदान दलों को अम्बिकापुर, लुण्ड्रा और मैनपाट तहसील के सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। अम्बिकापुर तहसील के ग्राम पंचायत सोनपुरकला, लुण्ड्रा तहसील के ग्राम पंचायत गंगापुर तथा मैनपाट तहसील के ग्राम पंचायत कदनई में सरपंच में एक एक पद और मैनपाट तहसील के ग्राम पंचायत समनिया के वार्ड क्रमांक 1 के पंच पद के निर्वाचन के लिए मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना होगा। पंच-सरपंच एवं जनपद सदस्यों के मामले में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 22 जनवरी 2022 को प्रातः 9 बजे से विकासखण्ड मुख्यालयों में होगी।ज्ञातव्य है कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत सरपंच के 3 पद के लिए 7 उम्मीदवार तथा पंच के 1 पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में है।