प्रदेश की मुखिया श्री भूपेश बघेल ने राज्य की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास कार्यालय से बलौदाबाजार नगर सहित राज्य भर के 169 शहरों के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ किया। जिसके तहत आज बलौदाबाजार बस स्टैंड स्थित दुकान का संचालन प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही माह के अंत तक जिले के सभी 9 नगरीय निकायों में मेडिकल स्टोर्स का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संबोधन में कहा कि सभी को स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से सुलभ कराने...