एक सप्ता की रूकावट के बाद आज रायपुर में हुई बारिश |
एक सप्ताह की रुकावट के बाद आज रायपुर में बारिश हुई है। दोपहर बाद बादल घिरे और तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई है। जिले के अधिकांश हिस्सों में रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है, मध्य प्रदेश के ऊपर बने एक सिस्टम और बंगाल की खाड़ी में स्थित सिस्टम की खींचतान की वजह से बरसात रुकी हुई थी। सिस्टम कमजोर होते ही बरसात शुरू हो गई है।
रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में 30 जुलाई को अच्छी बरसात हुई थी। दो अगस्त को छिटपुट बरसात हुई। उसके बाद से बरसात बहुत कम रह गई थी। कहीं-कहीं एक मिलीमीटर से भी कम पानी बरसा। मौसम विज्ञान विभाग ने पिछले सप्ताह बताया था, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है।
इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किमी की ऊंचाई तक स्थित है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, निम्न दाब के केन्द्र डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद पूर्व- दक्षिण-पूर्व की ओर होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर 2.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।