शादी से उठ चुका है श्वेता तिवारी का भरोसा, बोलीं- बेटी से कहती हूं ‘शादी मत करना’
Main Hoon Aparajita Start Date: श्वेता तिवारी ने कहा, ‘ये उसकी जिंदगी है और मैं उसे नहीं बता रही कि इसे कैसे जीना है, लेकिन मैं चाहती हूं कि कोई भी नई छलांग लगाने से पहले वो अच्छी तरह सोचे।’
पिछली बार टीवी शो Mere dad ki dulhan में नजर आईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) तकरीबन 2 साल के गैप के बाद फिर एक बार छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस बीच वह एक रियलिटी शो में जरूर नजर आईं लेकिन फिक्शन जॉनर की बात करें तो वह अब जल्द ही टीवी शो Main Hoon Aparajita से वापसी करेंगी। श्वेता तिवारी ने शो के बारे में बातचीत के दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी तमाम सवालों के जवाब दिए।
बेटी को बताती हूं कि शादी मत करना
मालूम हो कि श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। TOI के साथ बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि शादी को लेकर आज उनके क्या विचार हैं तो श्वेता तिवारी ने साफ कहा, ‘मुझे शादियों पर भरोसा नहीं है। यहां तक कि मैं अपनी बेटी से कहती हूं कि शादी मत करना।’
हर रिलेशनशिप शादी में नहीं बदलता
श्वेता तिवारी ने कहा, ‘ये उसकी जिंदगी है और मैं उसे नहीं बता रही कि इसे कैसे जीना है, लेकिन मैं चाहती हूं कि कोई भी नई छलांग लगाने से पहले वो अच्छी तरह सोचे। क्योंकि आप एक रिलेशनशिप में हो, इसलिए उसे शादी में बदल दिया जाए ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है।’ श्वेता तिवारी ने कहा- जिंदगी में शादी करना बहुत जरूरी है और शादी के बिना जिंदगी कैसे चलेगी ये नहीं होना चाहिए।
कभी नहीं खलती है पार्टनर की कमी
श्वेता तिवारी ने कहा कि हर शादी खराब नहीं होती है। मेरे बहुत से दोस्त हैं जो शादी करके खुश हैं और मैं उनके लिए खुश हूं। लेकिन मैंने अपने बहुत से दोस्तों को शादी को खींचते हुए भी देखा है, ये उनके और उनके बच्चों के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए मैं अपनी बेटी को समझाती हूं कि वो करे जिससे उसे खुशी मिले, लेकिन सामाजिक दबाव में आकर कोई काम ना करे। श्वेता तिवारी ने कहा कि उन्हें कभी भी पार्टनर की कमी नहीं खलती है।