विराट कोहली के 71वें शतक पर अनुष्का शर्मा का पति को लेकर स्पेशल पोस्ट, कहा- हमेशा आपके साथ हूं
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इसके साथ ही वह एक डेडिकेटेड पत्नी और मां भी हैं। अनुष्का ने हमेशा पति विराट कोहली का अच्छे और बुरे वक्त में पूरा साथ दिया है।
एशिया कप 2022 के सुपर 4 के मैच में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की तूफानी पारी खेली। इस शानदार गेम के बाद विराट ने अपनी इस पारी को पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को डेडिकेट किया। विराट ने मैच के बाद भी अनुष्का की काफी तारीफ की और बताया कि कैसे वह उनके मुश्किल समय में हमेशा उनके साथ रहीं। वहीं अनुष्का ने भी विराट के लिए स्पेशल पोस्ट किया है। अनुष्का ने विराट की भारतीय टीम की जर्सी में फोटोज शेयर की हैं। फोटोज शेयर कर अनुष्का ने विराट के लिए मैसेज भी लिखा है।
क्या है अनुष्का का मैसेज
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘किसी भी और हर चीज के माध्यम से हमेशा आपके साथ हूं।’ इस पोस्ट पर विराट कोहली ने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं। वहीं फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपना प्यार बरसाया है। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, रणवीर सिंह, अथिया शेट्टी और सोनाली बेंद्रे ने इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं।
विराट ने क्या कहा
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने कहा, ‘और मैंने अपनी रिंग को किस किया। आप मुझे यहां खड़े देख रहे हैं क्योंकि एक इंसान ने मेरे लिए चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा और वह हैं अनुष्का। ये 100 उनके लिए और हमारी बेटी वामिका के लिए है।’
विराट ने आगे कहा, ‘जब आपके साथ कोई होता है जो आपसे बात करता है और आपकी सिचुएशन को समझता है जैसे अनुष्का शर्मा रहीं तो आपको सपोर्ट मिलता है। जब मैं वापस आया तो मैं ज्यादा बेकरार नहीं था। 6 हफ्तों की छुट्टी ने मुझे रीफ्रेश किया। मैंने महसूस किया कि मैं कितना थक गया था। कॉम्पटीशन इसकी अनुमति नहीं देती है, लेकिन इस ब्रेक ने मुझे फिर से खेल का आनंद लेने की अनुमति दी।’
अनुष्का की फिल्म
अनुष्का अब फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म झूलन गोस्वामी पर आधारित है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अनुष्का अपने करियर में पहली बार क्रिकेटर का किरदार निभा रही हैं। साथ ही वह लंबे समय बाद फिल्म में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वह साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आई थीं जिसमे शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थे।