गुजरात में राहुल के 8 वचन पर रमन का तंज, कहा- कांग्रेस के घोषणा पत्र में फिल्मों की तरह चेतावनी भी होनी चाहिए
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी द्वारा गुजरात में जारी किए गए कांग्रेस के 8 वचन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘फिल्मों की तरह चेतावनी तो कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी होनी चाहिए।’
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सांसद राहुल गांधी द्वारा गुजरात में जारी किए गए कांग्रेस के 8 वचन पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा- ‘फिल्मों की तरह चेतावनी तो कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी होनी चाहिए। कांग्रेस को अपने हर राज्य के घोषणा पत्र में लिखना चाहिए। यह सिर्फ झूठे चुनावी वादे हैं, यह पूरी तरह से काल्पनिक हैं। सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की तरह कांग्रेस यह मानने से भी इनकार कर देगी कि यह वादे उसने किए भी थे।’
बता दें कि गुजरात में साल-2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। गुजरात में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। 5 सितंबर को सांसद राहुल गांधी ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी। राहुल गांधी ने गुजरात की जनता से 8 वादें किए हैं, जिसमें 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली मुफ़्त, 10 लाख रुपये तक मुफ़्त इलाज, किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज़ माफ़, 3000 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोरोना पीड़ित परिवारों को 4 लाख रुपये मुआवजा, दुग्ध उत्पादकों को 1 लीटर पर 5 रुपये की सब्सिडी और सरकारी नौकरियों में कांट्रैक्ट सिस्टम बंद और युवाओं को 3000 का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया है।
सीएम भूपेश पर हमलावर है छत्तीसगढ़ भाजपा
बता दें कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह सहित छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर लगातार हमलावर है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के जनघोषणा पत्र जारी किया था। घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं करने का आरोप भाजपा नेता भूपेश बघेल सरकार पर लगाते रहे हैं। इसे लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग भी चल रही है। विधानसभा से लेकर सड़क तक सियासत जारी है। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, लोकपाल, फूड पार्क, प्रोसेसिंग यूनिट, कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ जैसी 36 जनघोषणाएं कांग्रेस पार्टी ने किए थे।