अच्छी खबर! राजू श्रीवास्तव की तबियत में पहले से सुधार, भाई ने दी जानकारी
Live News Updates: दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की रेड के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कार्रवाई की थी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने विदेशी अखबार के हवाले से केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया को आवास पर रेड की थी। वहीं, दिल्ली कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा हादसा हो गया है। खबर है कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आरती के दौरान भगदड़ हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई घायल हो गए हैं। देश-दुनिया की बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहें लाइव हिंदुस्तान के साथ।