18 से 28 अगस्त के बीच रद्द रहेंगी गोरखपुर जंक्शन से गुजरने वाली ये ट्रेनें, देखें लिस्ट
गोरखपुर जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। यार्ड में इंजीनियरिंग के कामों के लिए अलग-अलग तारीखों में ब्लॉक लिया गया है।
गोरखपुर जंक्शन के यार्ड में इंजीनियरिंग के कामों के लिए अलग-अलग तारीखों में ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों को निरस्त, रीशिड़यूल और शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
18.08.2022 को
– 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
– 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
– 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी ।
– 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
21.08.2022 को
– 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
– 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
– 05376 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी ।
– 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मार्ग में 125 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।
दिनांक-24.08.2022 को
– 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
– 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
– 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 145 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।