बॉयकॉट ट्रेंड से डर गए करण जौहर? ब्रह्मास्त्र के लिए अभी से अयान मुखर्जी को दी ये हिंट
Ayan Mukerji Birthday: अयान मुखर्जी के बर्थडे पर करण जौहर ने एक मैसेज पोस्ट किया है। इसमें उनके डेडिकेशन की तारीफ की है साथ ही ब्रह्मास्त्र के भविष्य को लेकर अनिश्चितता भी जताई है।
अयान मुखर्जी सोमवार यानी 15 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर कई बॉलीवुड सिलेब्स ने उनको शुभकामनाएं दी हैं। इस बीच करण जौहर का मैसेज चर्चा में है। करण ने अपने पोस्ट में अयान को अपने दोनों बच्चों की तरह बताया है। साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का जिक्र किया है। करण ने फिल्म के लिए अयान के डेडिकेशन की तारीफ की है। हालांकि करण जौहर के पोस्ट में बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर डर भी साफ पता चल रहा है।
नहीं देखा ऐसा डेडिकेशन
अयान मुखर्जी के बर्थडे पर करण जौहर ने एक पोस्ट किया है। इसमें वह अयान के साथ दिख रहे हैं। पोस्ट में करण ने लिखा है, प्यार बहुत ही स्ट्रॉन्ग फीलिंग और इमोशन है… इसके टुकड़े किए जा सकते हैं फिर भी बहुत मात्रा में महसूस किया जा सकता है… मैं तुमसे प्यार करता हूं अयान और तुम्हारे लिए वैसा ही प्रोटेक्टिव फील करता हूं जैसा कि अपने दोनों जुड़वां बच्चों के लिए… मैं जानता हूं कि एक दशक (पूरे दस साल) तुमने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए लगा दिए हैं… मैंने किसी को नहीं देखा कि तुम्हारी तरह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को किसी एक प्रोजेक्ट में इस तरह से समर्पित कर दे।
बोले- दुनिया जल्दी देखेगी