लाल सिंह चड्ढा की बिगड़ी चाल, बदले करीना कपूर खान के सुर, कहा- ‘प्लीज फिल्म को बायकॉट मत करो क्योंकि…’

फिल्म की रिलीज के पहले जहां आमिर खान काफी नर्वस और इमोशनल हो रहे थे तो वहीं करीना ने बेबाकी से कहा था कि पब्लिक ने ही उन्हें स्टार बनाया है और फिल्म देखने के लिए किसी ने पब्लिक को फोर्स नहीं किया है।

अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha), 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फिल्म दो दिनों में 25 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। फिल्म की रिलीज के पहले जहां आमिर खान काफी नर्वस और इमोशनल हो रहे थे तो वहीं करीना ने बेबाकी से कहा था कि पब्लिक ने ही उन्हें स्टार बनाया है और फिल्म देखने के लिए किसी ने पब्लिक को फोर्स नहीं किया है। वहीं अब जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा रही है तो एक्ट्रेस के सुर बदल गए है। इस पर केआरके (KRK) ने भी ट्वीट किया है।

क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने बीते रात करीना कपूर खान को लेकर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में केआरके ने करीना के दो वीडियोज शेयर किए हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में केआरके ने लिखा, ‘पब्लिक, एक्टर्स को कैसे भीख मांगने पर मजबूर कर सकती है, ये उसका नमूना है, पब्लिक किंग है और प्यारी करीना कपूर खान, लाल सिंह चड्ढा आपकी आखिरी फिल्म है। अब कोई भी फिल्म मेकर तुम्हें कास्ट नहीं करेगा चाहें तुम उसे पैसा ही क्यों न दो। बाय बाय।’

फिल्म रिलीज के पहले क्या बोली थीं करीना
केआरके ने जो वीडियो शेयर किया है, उस में करीना के दो इंटरव्यू है। एक जो उन्होंने फिल्म रिलीज के पहले कहा था और दूसरा रिलीज के बाद का। पहले वीडियो में करीना कहती हैं, ‘ऑडियंस ने ही हमें बनाया है और किसी ने नहीं और वो ही ऐसे नेपोस्टिक कमेंट्स कर रहे हैं। आप जा रहे हो न फिल्म देखने, तो मत जाओ, किसी ने आपको फोर्स नहीं किया है।’

बायकॉट के बाद बदले करीना के सुर
फिल्म बायकॉट होने के बाद वीडियो के दूसरी विंडो में करीना कहती दिख रही हैं, ‘फैक्ट ये है कि उन्हें फिल्म को बायकॉट नहीं करना चाहिए क्योंकि ये एक खूबसूरत फिल्म है। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे और आमिर को स्क्रीन पर देखें, क्योंकि हमने इसके लिए बहुत इंतजार किया है। तो मैं यही कह रही हूं कि प्लीज फिल्म को बायकॉट मत करो, क्योंकि इसका मतलब है कि आप अच्छे सिनेमा को बायकॉट कर रहे हैं। लोगों ने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है। करीब 250 लोगों ने ढाई साल तक इस फिल्म पर काम किया है।’

क्या बोले थे आमिर खान
करीना कपूर खान से पहले आमिर खान ने भी इस बायकॉट पर रिएक्ट किया था। आमिर खान ने कहा, “‘बायकॉट बालीवुड, बायकॉट आमिर खान, बायकॉट लाल सिंह चड्ढा हैशटैग’ चलाये जाने से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं। बहुत से लोग जो अपने दिल से ऐसा कह रहे हैं, उनका मानना है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो भारत को पसंद नहीं करता। कुछ लोग ऐसा मानते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं। यदि कोई व्यक्ति कुछ और सोचता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कृपया मेरी फिल्म देखिए।’

फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक
गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा, हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का इंडियन अडैप्शन है।’लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा, 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई और फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म 7-9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed