रायगढ़ में भिड़ीं मालगाड़ियां, 4 वैगन और विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं, रेलवे साइडिंग पर हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत रायगढ़ किरोड़ीमल रेलवे साइडिंग में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रेल लाइन में खड़ी मालगाड़ी को एक दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इंजन व 4 वैगन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत रायगढ़ किरोड़ीमल रेलवे साइडिंग में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। साइडिंग की रेल लाइन में खड़ी मालगाड़ी को एक दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में खड़ी मालगाड़ी की 4 वैगन और मालगाड़ी की डबल लाइट इंजन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेलवे की रेस्क्यू टीम पटरी से उतरी वैगन को हटाने का काम शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास कोतरा रोड सिग्नल के पास मालगाड़ी इंजन खराब होने की वजह से खड़ी थी। उसे दूसरा इंजन लगाकर ले जाने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान भूपदेवपुर की ओर से खड़ी मालगाड़ी की लाइन पर दूसरी गाड़ी आ गई। मालगाड़ी से तेजी से टकराई, जिससे जिससे 3 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई। बिलासपुर-रायगढ़ तीसरी लाइन के अलावा विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। राहत कार्य शुरू किया गया है।
मुंबई-हावड़ा रेल लाइन प्रभावित नहीं
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि मुंबई-हावड़ा मेन लाइन के करीब जेएसपीएल के साइडिंग में हादसा हुआ है। मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है। टेक्निकल खराबी के कारण यह घटना हुई है। रेलवे के अफसर मामले की जांच कर रहे हैं। हादसे के बाद रेलवे की टीम वैगन को हटाने और सुधार कार्य में जुटी हुई है।