BAN vs ZIM: तीसरे वनडे में बांग्लादेश की 105 रन से बड़ी जीत, जिम्बाब्वे ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

बांग्लादेश ने मुस्ताफिजुर रहमान के चार विकेटों की बदौलत तीसरे और अंतिम वनडे में मेजबान जिम्बाब्वे को 105 रन से हरा दिया। हार के बावजूद जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली है

BAN vs ZIM 3rd ODI: बांग्लादेश ने अफिफ हुसैन के नाबाद 85 रनों के बाद मुस्ताफिजुर रहमान के चार विकेटों की बदौलत तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे को 105 रन से हरा दिया। हार के बावजूद जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली है। बांग्लादेश ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 256 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 32.2 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज अनामुल हक ने 71 गेंद में 76 रन बनाए जबकि अफीफ हुसैन ने 81 गेंद में नाबाद 85 रन की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed