एशिया कप के विजेताओं की लिस्ट, जानिए किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है एशियाई खिताब

एशिया कप के विजेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम भारत का है। अब तक हुए 14 आयोजनों में से 7 बार भारत ने एशिया कप पर कब्जा किया है, जबकि श्रीलंका की टीम 5 बार खिताब जीतने में सफल हुई है।

एशिया कप के 15वें सीजन की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होने वाली है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास इसकी मेजबानी है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें से पांच टीमों का ऐलान हो चुका है, जबकि एक टीम क्वालीफायर राउंड के जरिए टूर्नामेंट के ग्रुप ए में प्रवेश करेगी। ग्रुप में अभी तक भारत और पाकिस्तान की टीम शामिल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशिया कप के अब तक की विजेता कौन-कौन सी टीम है और किस टीम ने सबसे ज्यादा बार खिताब जीता है? अगर नहीं जानते तो जान जाएंगे।

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और इसके बाद से लगभग हर दो या तीन साल के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है। पिछली बार ये टूर्नामेंट 2018 में आयोजित हुआ था। उस सीजन की विजेता टीम भारतीय टीम थी, जिसने रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप पर कब्जा किया था। भारत के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका का नाम है, जिसने 5 बार एशियाई वर्चस्व की लड़ाई जीती है, जबकि पाकिस्तान की टीम को सिर्फ दो ही बार एशिया कप उठाने का मौका मिला है। पाकिस्तान को पहली ट्रॉफी जीतने में 16 साल लगे थे।

भारत ने एशिया कप का पहली सीजन जीता था, जो 1984 में हुआ था। श्रीलंका ने 1986 में और फिर भारत ने लगातार तीन बार 1988, 1991 और 1995 में खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद श्रीलंका की टीम 1997 में एशिया कप की विजेता बनी। वहीं पाकिस्तान को साल 2000 में पहली बार खिताब जीतने का मौका मिला। इसके बाद 2004 और 2008 में श्रीलंकाई टीम विजेता रही। वहीं, 2010 में भारत ने खिताब जीता। 2012 में पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप कब्जाया था। वहीं, 2014 में श्रीलंका और 2016 और 2018 में भारत जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed