अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया की हर अग्निपरीक्षा को किया पास, एशिया कप 2022 की टीम में हुई जगह पक्की

वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खोज के रूप में अर्शदीप सिंह सामने आए हैं, जिनके पास डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी करने का हुनर है। उन्होंने अब तक हर अग्निपरीक्षा को पास किया है।

वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के लिए अगर कोई सबसे बड़ी खोज रहे हैं तो वे अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हर एक अग्निपरीक्षा को अव्वल नंबरों से पास किया है। अर्शदीप सिंह को इस प्रदर्शन का इनाम भी 8 अगस्त को मिलने की पूरी उम्मीद है। अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2022 में नजर आने वाले हैं। ऐसा कहना अब गलत नहीं होगा, क्योंकि इसमें महज अब औपचारिकता बाकी है।

दरअसल, अर्शदीप सिंह ने साबित कर दिया है कि वे डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। आखिरी के ओवरों में अर्शदीप सिंह न तो रन देते हैं और न ही बल्लेबाजों को रन बनाने का एक भी मौका देते हैं। बाएं हाथ से तेज गति से यॉर्कर करना कोई इनसे सीख सकता है। महज 23 साल की उम्र में अर्शदीप सिंह ने ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिसे किसी भी कीमत पर दरकिनार नहीं किया जा सकता।

अर्शदीप सिंह ने अब तक 5 ही टी20 इंटरनेशनल मैच देश के लिए खेले हैं और 9 विकेट चटकाए हैं, लेकिन इन्हीं पांच मैचों से साबित हो गया है कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं और बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले हैं। कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं, वैसे ही अर्शदीप सिंह की स्किल्स टीम मैनेजमेंट को दिख चुकी है कि वे शॉर्ट फॉर्मेट में कितने घातक गेंदबाज हो सकते है। वैसे भी बाएं हाथ के पेसर की भारत को तलाश थी।

बाएं हाथ इस डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट को एशिया कप 2022 के लिए चुना जाएगा। वे निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ जोड़ी बनाते नजर आएंगे। अब बस सवाल ये रहेगा कि क्या ये तीनों गेंदबाज एकसाथ खेल सकते हैं या नहीं, क्योंकि हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी कर रहे हैं और ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है और इस स्थिति में शायद ही मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में तीन और गेंदबाजों को मौका दे।

अर्शदीप सिंह ने महज एक महीने के भीतर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। 7 जुलाई को वे इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे। इसके बाद उनको मौका नहीं मिला, जबकि वे चोट से भी परेशान थे। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ वे लगातार चार मैच खेलने में सफल रहे और खुद को साबित किया। इंग्लैंड के खिलाफ वे 18/2, वेस्टइंडीज के खिलाफ 24/2, 26/1, 33/1 और 12 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।