कैरेबियन दौरे पर ‘किंग’ के घर जाना नहीं भूलते हार्दिक पांड्या, फोटो शेयर करते बताया फेवरेट प्लेयर; शेयर किया परिवार के साथ की तस्वीरें
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने फेवरेट प्लेयर वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड से मिलने उनके घर पहुंचे। पांड्या ने पोलार्ड के परिवार के साथ की तस्वीरें शेयर की है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़ बना रखी है। सीरीज का चौथा और पांचवां मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। दोनों मैच दूसरे और तीसरे मैच की तरह क्रम से 6 और 7 अगस्त को खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज टीम और टीम इंडिया के कुछ सदस्य फ्लोरिडा पहुंच चुके हैं। अन्य खिलाड़ी यूएस वीजा मिलने के बाद रवाना होंगे। तीसरे मैच के बाद खिलाड़ियों को घूमने और अपने दोस्तों से मिलने का समय मिल गया है। क्योंकि चौथा मैच 4 दिन बाद खेला जाएगा।
मैचों के बीच गैप होने से भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ा क्रिकेट के मैदान से दूर होने का भी मौका मिला। इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड और उनकी फैमिली के सदस्य नजर आ रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”कैरेबियन की कोई भी ट्रिप किंग के घर जाए बिना अधूरी रहती है। मेरे पसंदीदा पॉली और प्यारी परिवार, बुलाने के लिए धन्यवाद भाई।”
इस साल हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जबरदस्त फॉर्म दिखाई है। पिछली कुछ सीरीज में उन्होंने भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।