बनारस में डेढ़ साल पहले मर चुके शख्स को लगा दिया बूस्टर डोज, मैसेज देख घरवाले हैरान
वाराणसी में डेढ़ साल पहले दिवंगत हो चुके एक शख्स को कागजों में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगा दी गई। इसका मैसेज देख घरवाले हैरान रह गए। उन्होंने सीएमओ कार्यालय में मामले की शिकायत की है।
वाराणसी में डेढ़ साल पहले दिवंगत हो गए एक शख्स कागजों में कोरोना टीके की बूस्टर डोज लगा दी गई। परिवारवालों को मैसेज मिला तो वे हैरान रह गए। उन्होंने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की है।
संजय कुमार सिंह (52) की मौत 21 दिसंबर 2021 को हुई थी। परिजनों के मोबाइल नंबर पर आदमपुर पीएचसी से मंगलवार को संजय कुमार को बूस्टर डोज लगने का मैसेज आया। मैसेज के साथ पहुंचे सर्टिफिकेट में अनुपमा त्रिपाठी द्वारा टीका लगाने की जानकारी दर्ज है।
संजय कुमार सिंह (52) की मौत 21 दिसंबर 2021 को हुई थी। परिजनों के मोबाइल नंबर पर आदमपुर पीएचसी से मंगलवार को संजय कुमार को बूस्टर डोज लगने का मैसेज आया। मैसेज के साथ पहुंचे सर्टिफिकेट में अनुपमा त्रिपाठी द्वारा टीका लगाने की जानकारी दर्ज है।
हर रोज दर्जनों लोगों के पास इस तरह के मैसेज आ रहे हैं। लोग इसकी शिकायत कोविड कमांड सेंटर और सीएमओ कार्यालय में कर रहे हैं। सबसे ज्यादा शिकायतें आदमपुर पीएचसी की हैं।
रिवोक का विकल्प चुन हटा सकते हैं