लखनऊ में बीएससी नर्सिंग छात्रा का रेप, दरिंदगी के बाद होटल में 18 घंटे तक बनाए रखा बंधक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीएससी नर्सिंग छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। दरिंदे ने रेप के बाद छात्रा को 18 घंटे तक बंधक बनाए रखा। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लखनऊ में नाका के एक होटल में बीएससी नर्सिंग छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि युवती को होटल में 18 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया। शिकायत पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। छात्रा को अलीगंज स्थित नर्सिंग कॉलेज के बाहर छोड़कर भाग निकला। जानकारी होने पर पिता ने नाका थाने में सात जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पिता के मुताबिक छह जुलाई को बेटी एटा से कॉलेज के लिए निकली थी। लखनऊ पहुंच कर चारबाग बस स्टेशन के पास वह ऑटो का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान एटा निवासी कोटेदार वहां आ गया। जिसे छात्रा भी पहचान गई। कॉलेज तक छोड़ने की बात कहते हुए आरोपी छात्रा को साथ ले गया। कुछ दूर चलने के बाद बोला कि पास में ही होटल है। जहां मेरा सामान रखा है। मैं सामान उठा लूं। इसके बाद कॉलेज छोड़ दूंगा। आरोपी की मंशा से अनजान युवती भी उसके साथ होटल चली गई। जहां पहुंचने के बाद आरोपी ने छात्रा को बंधक बना लिया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए उसके साथ दुराचार किया।
सात जुलाई की दोपहर करीब 1.30 बजे वह छात्रा को अलीगंज स्थित नर्सिंग कालेज के पास छोड़ कर भाग निकला। पिता के मुताबिक घर से निकलने के बाद बेटी का फोन नहीं आया। उन्होंने सात जुलाई को बेटी को फोन किया तो घटना की जानकारी हुई। नौ जुलाई को नाका कोतवाली में कोटेदार के खिलाफ दुराचार और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। पिता के मुताबिक आरोपी दूर का रिश्तेदार है।
दो बार दबिश दी आरोपी नहीं मिला
इंस्पेक्टर नाका मनोज मिश्रा के मुताबिक रेप का मुकदमा दर्ज कर छात्रा का मेडिकल कराया गया है। पीड़िता का बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज हो चुका है। इंस्पेक्टर के मुताबिक दो बार टीम दबिश के लिए एटा जा चुकी है। आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।