‘कॉफी विद करण’ में रणवीर सिंह ने की थी कार्तिक आर्यन की मिमिक्री, एक्टर ने बताई कहां रह गई कमी
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 में रणवीर सिंह ने कार्तिक आर्यन की मिमिक्री की थी और दिखाया था कि कैसे वो पपराजी के सामने पोज देते हैं। अब इस पर कार्तिक का रिएक्शन आया है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के हिट होने के बाद से कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंदियों पर है। हर तरफ उनकी ही चर्चा है। हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ के एक एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे। जहां रणवीर सिंह ने कई एक्टर्स की मिमिक्री करके दिखाया। उन्होंने कार्तिक आर्यन की भी मिमिक्री की और दिखाया कि कैसे वो पपराजी के सामने पोज देते हैं। रणवीर के इस एक्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब जब कार्तिक से रणवीर के मिमिक्री पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर अपना जवाब दिया है।
रणवीर की तारीफ की
कार्तिक ने बताया कि उन्होंने ‘कॉफी विद करण 7‘ का एपिसोड पूरा नहीं देखा है लेकिन उन्होंने रणवीर का वीडियो देखा है। उन्होंने रणवीर की मिमिक्री की तारीफ की और कहा कि वह उनके वीडियो को असल में देखते होंगे। हालांकि कार्तिक ने रणवीर की मिमिक्री में एक कमी भी निकाली और कहा कि वह केवल इशारे में हाथ नहीं हिलाते बल्कि उन्हें ‘थैक्यू‘ कहते हैं।
कार्तिक का रिएक्शन
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कार्तिक आर्यन कहते हैं, ‘मैंने वो एपिसोड नहीं देखा लेकिन रणवीर का वीडियो देखा है। उसने असल में मेरा वीडियो देखा है। वह अच्छा था लेकिन मैं असल में “थैक्यू” बोलता हूं केवल इशारे नहीं करता।‘
करण के शो मे कई बार कार्तिक के नाम की चर्चा
करण जौहर के शो में कई बार कार्तिक की चर्चा हुई इस पर उनका क्या कहना है। कार्तिक कहते हैं, ‘ठीक है। मैं खुश हूं जहां पे भी, जो भी बातें चलती रहती हैं, बस पॉजिटिव तरीके से चलें।‘
‘शहजादा’ में आएंगे नजर
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह ‘शहजादा‘ में नजर आएंगे। हाल ही कार्तिक की नई फिल्म का ऐलान हुआ है। इस प्रोजेक्ट के लिए कार्तिक के साथ साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान जुटे हैं। अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं है।