सुलतानपुर के मुस्लिम बहुल्य इलाके में दलित बस्ती पर पथराव, 3 घायल, 6 हिरासत में

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में दलित बस्ती पर पथराव का मामला सामने आया है। पथराव में बस्ती के कई दलित घायल होने की सूचना है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

यूपी के सुलानपुर जिले के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र दोस्तपुर में दलित बस्ती पर पथराव कर दिया गया है। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने मारपीट और पत्थर बाजी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों तरफ के लोगों में दो-तीन लोगों को चोटें लगी हैं। तहरीर लेकर मेडिकल कराया जा रहा है। एसपी सोमेन वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी ने कहा कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। छह से सात लोगों को हिरासत में लिया गया  है।

दोस्तपुर थाना क्षेत्र के वॉर्ड छह कजियान दलित बस्ती में बीती रात सोनू पुत्र राम बुझावन ने अपने भाई दिनेश को घरेलू सामान लेने के लिए दुकान पर भेजा था। आरोप है कि लौटते समय रास्ते में कसाई टोला व दलित बस्ती के बीच स्थित जव्वाद के मकान के पास सलमान पुत्र अनवर, गोलू पुत्र सलाउद्दीन, राजा और अरमान पुत्र इस्माईल और रियाज गोलबंद होकर आ धमाके।

आरोप है कि आरोपी गण ने दिनेश की जमकर पिटाई की। दिनेश ने मदद के लिए गुहार लगाई तो उसका भाई मौके पर पहुंचा। इसे भी आरोपियों ने पीटा। इस दौरान जब गांव वाले जमा हुए तो आरोपियों ने पथराव किया।

बुधवार सुबह पीड़ित की ओर से ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि मुस्लिम पक्ष से सलमान आदि ने दलित पक्ष के दिनेश आदि को मारा गया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव  किया है। उन्होंने बताया की आरोपी नई उम्र के हैं और वो सरहंगई दिखा रहे हैं। इस मामले में मेडिकल कराया गया है। दोनों पक्ष से तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed