सब्बल मारकर भतीजे ने की चाची की हत्या, पानी भरने गई थी महिला, आरोपी गिरफ्तार, परिजनों का थाने में हंगामा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक भतीजे ने अपनी विधवा चाची की सब्बल मारकर हत्या कर दी। युवक ने महिला के पेट और सिर पर सब्बल घुसा दिया। आरोपी पहले भी मारपीट कर चुका है। परिजनों ने थाने में हंगामा किया।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक भतीजे ने अपनी विधवा चाची की सब्बल मारकर हत्या कर दी। युवक ने महिला के पेट और सिर पर सब्बल घुसा दिया। आरोपी पहले भी मारपीट कर चुका है। पिछले दिनों मशाल लेकर घर जलाने का प्रयास किया था, जिसकी पुलिस में शिकायत की गई थी। हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला के 3 बच्चे हैं। हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना कर रही है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम करैहापारा में नल में पानी भरने खड़ी सुरेखा पाटले (30 वर्ष) की उसके ही सगे भतीजे ने हत्या कर दी। सुरेखा पाटले सार्वजनिक नल के पास खड़ी थी तभी भतीजे मुकेश उर्फ पिंटू वहा पहुंचा। महिला से गालीगलौज करते हुए अपने पास रखे सब्बल से महिला के उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना स्थल पर मौजूद अन्य महिलाएं दहशत में भागी। युवक ने महिला के सिर व पेट में सब्बल घुसा दिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मुकेश मौके से फरार हो गया है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची।
शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया
मृतका के परिजनों मीडिया से बात करते हुए बताया की आरोपी मुकेश के खिलाफ 4 से 5 बार थाना में लिखित शिकायत कर चुके हैं। वह हमेशा मारपीट, धमकी, गालीगलौज करता था फिर भी रतनपुर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसका खामियाजा एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मृतका के पति जगदीस पाटले की मौत की पहले ही मौत हो चुकी है। सुरेखा के साथ उसके 3 बच्चे रहते थे। महिला की मौत के बाद अब बच्चे बेसहारा हो गए हैं। शव उठाने को लेकर परिजन भड़क गए। वे थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। परिजनों का कहना था कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।