इजरायल और अरब में क्यों बढ़ रही दोस्ती, सऊदी ने लिया अब बड़ा फैसला; ईरान भी है वजह

Saudi Arab News: दशकों से इजरायल और अरब देशों के बीच तनाव रहा है, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। इस दिशा में सऊदी अरब ने बड़ा कदम उठाते हुए इसके संकेत दिए हैं, जिसके गहरे कूटनीतिक मायने हैं।

दशकों से इजरायल और अरब देशों के बीच तनाव रहा है, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। इस दिशा में सऊदी अरब ने बड़ा कदम उठाते हुए इसके संकेत दिए हैं। सऊदी अरब ने इजरायल के सभी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को खोलने का फैसला लिया है। यह फैसला जो बाइडेन की यात्रा से ठीक पहले लिया है, जो कल इजरायल पहुंचे थे और अब सऊदी अरब की यात्रा पर निकले हैं। बाइडेन के सऊदी अरब आने से पहले देश के उड्डयन निदेशालय ने ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी है। इसमें कहा गया, ‘किंगडन ने इजरायल के सभी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को खोलने का फैसला लिया है।’

यह ऐलान इजरायल और सऊदी अरब के बीच रिश्तों को सामान्य करने के लिहाज से अहम फैसला माना जा रहा है। दरअसल ईरान के मध्य पूर्व में दखल बढ़ाने की कोशिशों का सऊदी अरब विरोध करता रहा है। माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने ईरान के कट्टर प्रतिद्वंद्वी इजरायल को साथ लेने का फैसला लिया है और लगातार उससे संबंधों को बेहतर करने की कोशिश में है। सऊदी अरब के इस फैसले का जो बाइडेन ने भी स्वागत किया है। उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, ‘इस फैसले से मध्य पूर्व क्षेत्र में स्थिरता कायम होगी। यह अमेरिका और अमेरिकी लोगों के लिए भी अहम है। इसलिए इजरायल की शांति और समृद्धि के लिए भी यह फैसला महत्वपूर्ण है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed