उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल के हत्यारों के समर्थन में मेरठ में आतिशबाजी कर रहे बाप-बेटे गिरफ्तार
उदयपुर की घटना की जब पूरा देश निंदा कर रहा है, तब मेरठ के एक गांव में शर्मनाक घटना सामने आई। उदयपुर घटना के पक्ष में इस गांव के एक पिता-पुत्र ने आतिशबाजी कर डाली। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उदयपुर की घटना की जब पूरा देश निंदा कर रहा है, तब मेरठ के एक गांव में शर्मनाक घटना सामने आई। उदयपुर घटना के पक्ष में इस गांव के एक पिता-पुत्र ने आतिशबाजी कर डाली। गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यहां से पटाखे भी बरामद किए हैं। घटना सरूरपुर थानाक्षेत्र के मैनापुट्ठी गांव की है। पुलिस ने अपनी ओर से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है।
मंगलवार देर शाम मैनापुट्ठी गांव निवासी मंजूर और उसके बेटे शहजाद ने उदयपुर की घटना को लेकर आतिशबाजी की। इस बीच ग्रामीणों ने यूपी 112 पर कॉल कर शिकायत कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए मौके से जले और बिना जले पटाखे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के मकान की तलाशी लेकर दोनों आरोपियों को थाने ले आई। आरोपियों से पूछताछ के बाद धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया, ग्रामीणों ने सूचना दी कि उदयपुर की घटना को लेकर पिता-पुत्र ने आतिशबाजी की है। इसके बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है पूछताछ की जा रही है।