UP News Live: सीएम योगी से मिले आजमगढ़ सांसद निरहुआ, अगले कुछ दिन मेहरबान रहेगा मौसम

UP Latest Hindi News Live Updates: यूपी में आज योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। वहीं सोमवार को बारिश के बाद अगले कुछ दिन तक मौमस के मेहरबान होने के संकेत मिल रहे हैं।

UP Latest Hindi News Live Update:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को साढ़े 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे। मुख्यमंत्री कैबिनेट के बाद मंत्री समूह के साथ बैठक करेंगे और रामपुर व आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। कैबिनेट की बैठक में उद्योग, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हो सकते हैं। वहीं यूपी में अगले कुछ दिन मेहरबान मौसम रहेगा। बरसात के आसार बन रहे हैं। लेकिन झमाझम बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

दिनेश लाल निरहुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले

आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल निरहुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले । पांच कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात। निरहुआ ने जताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार

यूपी: एंबुलेंस से मरीजों को अस्‍पताल पहंचाने के आंकड़ों पर शासन सख्‍त

हेलो…। पकड़ी खुर्द की रीना के घर से बोल रहे हैं? पिछले महीने आपने एंबुलेंस की सेवा ली? रीना जी को पकड़ी खुर्द से जिला अस्पताल तक एंबुलेंस से पहुंचाया गया? फोन उठाने वाले ने कहा- जी नहीं। मैं तो सेमपुर-गोरखपुर का निर्मल यादव बोल रहा हूं। मैं किसी रीना को नहीं जानता। मेरे यहां तो कोई बीमार नहीं पड़ा। मैंने तो कभी एंबुलेंस ही नहीं बुलाया।

मायावती ने 30 को बुलाई बड़ी बैठक, BSP में इन नेताओं पर गिर सकती है गाज

आजमगढ़ सीट पर हुए उप चुनाव में बसपा उम्मीदवार के बेहतर प्रदर्शन से मायावती को जमीन मजबूत होती नजर आ रही है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने 30 जून को राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी की अहम बैठक बुलाई है। मायावती विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लखनऊ में ही रहकर लगातार संगठन विस्तार और इसके कामकाज की समीक्षा कर रही हैं। विधानसभा चुनाव में अपेक्षाकृत काम न करने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है या फिर उन्हें हाशिये पर डाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और बड़े लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

लखनऊ में तेज बारिश ने उड़ाई बिजली, कहीं केबल फॉल्‍ट तो कहीं टूटे तार

तेज बारिश के कारण सोमवार को लखनऊ के कई इलाकों की बिजली सप्लाई उड़ गई। केबल फाल्ट, पेड़ गिरने व तार टूटने से महानगर, आलमबाग, इंदिरानगर समेत तीन लाख आबादी देर रात तक अंधेरे में डूबी रही। उधर चौपटिया में नगर निगम द्वारा सीवर सफाई के दौरान केबल कटने से 10 घंटे बिजली ठप रही। इससे बड़े इलाके में पानी का संकट गहरा गया।

रामपुर और आजमगढ़ की हार से सपा की चिंताएं बढ़ीं, कहीं 2024 में फिर न छिटक जाए यादव और मुस्लिम

आजमगढ़ और रामपुर में मिली हार ने समाजवादी पार्टी के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है। खासतौर पर यादव बेल्ट में खिसकता जनाधार और मुस्लिम मतों का विभाजन सपा के लिए वर्ष 2024 के सियासी समर में बड़ी मुसीबत बनते नज़र आ रहे हैं। कमोबेश उपचुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि मौजूदा हालात के मद्देनज़र सपा मुखिया अखिलेश यादव को पार्टी में टिकट के लिए कद्दावर नेताओं के दबाव से निपटने के साथ ही स्थानीय संगठन को तरजीह देने की जुगत बिठाना अहम होगा। वहीं अपने गढ़ में मुस्लिम-यादव वोट छिटकने से भी रोकना जरूरी होगा।

यूपी में डीजल-पेट्रोल के दाम में मामूली बदलाव

राहत की बात यह है कि जब पूरी दुनिया में तेल के दाम बढ़ रहे हैं तो पिछले कुछ समय से उत्‍तर प्रदेश में इसमें कोई खास बदलाव नहीं आया है। मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है। लखनऊ में आज 28 जून 2022 पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये है। आप यहां अपने शहरों के तेल के दाम देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed