बारिश के बाद अब उत्तराखंड में गर्मी छुड़ाएगी पसीना, जानें मौसम पूर्वानुमान
उत्तराखंड में बारिश के बाद अब गर्मी पसीना छुड़ाने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें ताे उत्तराखंड में अगले तीन से चार दिन बारिश के कोई आसार नहीं है, जिससे गर्मी का अहसास होगा।
उत्तराखंड में बुधवार से बारिश में कमी आएगी। बुधवार को कुछ पहाड़ी जिलों के अलावा प्रदेशभर में अगले चार दिन बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 22 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। 23 से 25 जून तक पूरे राज्य में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार दिन मौसम साफ रहेगा। बुधवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
लेकिन इसकी यह बहुत हल्की और कुछ इलाकों तक ही सीमित रहेगी। 25 जून तक मौसम साफ रहेगा, इससे तापमान में इजाफा होगा। 26 जून से फिर बारिश की संभावना बन रही है। खासकर 26 को कुमाऊं मंडल के जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद 27 और 28 जून को पूरे प्रदेश में बारिश होने संभावना है।