कटरीना कैफ से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने साउथ फिल्मों में आजमाई थी अपनी किस्मत, नहीं चला जादू
बॉलीवुड के कई स्टार्स साउथ सिनेमा में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। कई का करियर हिट हुआ तो कुछ का फ्लॉप। बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने भी साउथ में काम किया था, लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं चला।
साउथ फिल्मों का क्रेज इन दिनों लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। साउथ इंडस्ट्री की फिल्में रिलीज होते ही हिट हो रही हैं और धुंआधार कमाई कर रही हैं। लोग भी साउथ फिल्मों और स्टार्स को पसंद करने लगे हैं। इसी के चलते अब कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी साउथ फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं। कुछ स्टार्स का करियर हिट रहा तो कुछ का एकदम फ्लॉप हुआ। इसी लिस्ट में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल है। जी हां, कुछ हसीनाओं ने भी साउथ फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उनका करियर बिल्कुल फ्लॉप रहा और फिर उन्होंने बॉलीवुड में ही काम करने का फैसला किया। तो चलिए आपको इन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं।
कटरीना कैफ
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने साल 2004 में तेलुगू इंडस्ट्री की फिल्म मल्लिस्वरी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया। लेकिन इसके बाद कैट का जादू बाकि साउथ फिल्मों में नहीं चला और उनका करियर बिल्कुल फ्लॉप रहा।
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म थमिजन से किया था। इस फिल्म को करने के बाद भी उन्हें साउथ सिनेमा में कोई पहचान नहीं मिली। इसके बाद प्रियंका ने बॉलीवुड में कदम रखा और वह हिट हुईं।
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु ने बॉलीवुड से पहले साउथ फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी। लेकिन उन्हें असफलता हाथ लगी। फिल्म ‘टक्करि दॊंग’ में बिपाशा बसु, महेशा बाबू और लीसा रे लीड रोल में थे। इसके बाद भी फिल्म फ्लॉप हुई और बिपाशा का करियर साउथ में ठप हो गया।
मनीषा कोइराला
फिल्म क्रिमिनल में मनीषा कोइराला ने काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर नागार्जुन और राम्या कृष्णनन लीड रोल में थे। लेकिन फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद मनीषा ने दो तीन साउथ फिल्मों में काम किया था, जो बिल्कुल फ्लॉप हुईं थीं।
अमृता राव
अमृता राव ने फिल्म ‘अथिदी’ से अपना तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट महेश बाबू लीड रोल में थे लेकिन फिर भी एक्ट्रेस का जादू नहीं चला। अमृता राव का करियर बॉलीवुड में हिट रहा था।