नीतीश कुमार देश के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं? जानें बीजेपी और जेडीयू का रिएक्शन

देश में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। इसके बाद से ही बिहार की सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीतिक पंडित अभी से ही कयास लगाने लगे हैं। जानिए क्‍या है बिहार के राजनीतिक पंडितों का अनुमान और क्‍या चल रही है चर्चाएं।

पटना : राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 18 जुलाई को वोटिंग की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं 21 जुलाई को परिणाम जारी किया जाएगा। इसके लिए 29 जून तक नॉमिनेशन किए जा सकेंगे। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है। आयोग ने बताया है कि राष्ट्रपति चुनाव की हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। चुनाव आयोग के ऐलान के बाद से ही बिहार में कयासों का बाजार गर्म हो गया है। राजनीतिक पंडित अभी से ही अनुमान लगाने लगे हैं।

दरअसल, कुछ दिनों से बीजेपी और जेडीयू के रिश्‍ते में काफी नजदीकियां देखी जा रही हैं। इतनी मिठास तब दिखाई दे रही है जब दोनों पार्टियां कई मुद्दों पर बिल्‍कुल विपरीत राय रखती हैं। अब बिहार की राजनीति पर नजर रखने वालों के लिए तो ये सवाल जरूर होगा कि आखिर ‘इस प्‍यार’ से क्‍या नाम दिया जाए! क्‍या नीतीश कुमार देश के अगले राष्‍ट्रपति बनने जा रहे हैं?
गडकरी ने की नीतीश की तारीफ
दो दिन पहले एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए नितिन गडकरी ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार, दोनों मिल कर बिहार का विकास कर रहे हैं। उन्‍होंने तारीफों के पुल बंधे। वहीं नीतीश कुमार भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्‍होंने केंद्र सरकार की तारीफ की, कहा केंद्र से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। बिहार लगातार तरक्‍की कर रहा है। सड़कों का विकास किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान उन्‍होंने पिछली सरकार को भी याद किया। उन्‍होंने बताया कि जब से उनकी सरकार बनी है, सड़कों का खूब विकास किया गया। पहले बिहार के सबसे दूर के इलाके से पटना आने का 6 घंटे का लक्ष्‍य था। अब उसे पांच किया गया। केंद्र सरकार की मदद से इसे और घटाने का प्रयास जारी है।
गडकरी ने की नीतीश की तारीफ
दो दिन पहले एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए नितिन गडकरी ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार, दोनों मिल कर बिहार का विकास कर रहे हैं। उन्‍होंने तारीफों के पुल बंधे। वहीं नीतीश कुमार भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्‍होंने केंद्र सरकार की तारीफ की, कहा केंद्र से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। बिहार लगातार तरक्‍की कर रहा है। सड़कों का विकास किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान उन्‍होंने पिछली सरकार को भी याद किया। उन्‍होंने बताया कि जब से उनकी सरकार बनी है, सड़कों का खूब विकास किया गया। पहले बिहार के सबसे दूर के इलाके से पटना आने का 6 घंटे का लक्ष्‍य था। अब उसे पांच किया गया। केंद्र सरकार की मदद से इसे और घटाने का प्रयास जारी है।
इसके बाद दूसरा मौका था टेक्‍सटाइल और लेदर नीति के उद्घाटन का। इस बार बीजेपी के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और नीतीश कुमार एक साथ थे। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान भी खास तौर पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की तारीफ की। उन्‍होंने कहा शाहनवाज हुसैन की मेहनत मैं देख रहा हूं। वो लगातार बिहार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे है। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि ‘हमने बिहार में उद्योग लगाने की कोशिश की मगर उतनी सफलता नहीं मिली।’ नीतीश कुमार ने कहा हम केंद्र सरकार के सहयोग और शाहनवाज हुसैन की मेहनत देख रहे हैं। इस दौरान बाहर के इंवेस्‍टर्स अधिवेशन भवन में आए थे। इसके बाद शाहनवाज हुसैन ने भी नीतीश कुमार के शासन काल की तारीफ की। अपराध से लेकर लॉ एंड ऑडर तक तारीफ की। विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed