Dwaine Pretorius-MS Dhoni: टीम का धोनी बनना चाहता है यह खिलाड़ी, बताया कैसे माही ने बदल दी जिंदगी

Dwaine Pretorius IND vs SA: साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी ने टीम का धोनी बनने की इच्छा जाहिर की है। CSK के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी बताया कि किस तरह धोनी ने उनकी जिंदगी बदल दी है।

IND vs SA 1st T20I: भारत के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला की तैयारी में जुटे दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला ड्वेन प्रिटोरियस ने सोमवार को कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी जैसा ठहराव और आत्मविश्वास अपने भीतर लाना चाहते हैं। प्रिटोरियस ने इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पदार्पण किया। उन्होंने छह मैचों में 44 रन बनाए और छह विकेट लिए।
भले ही उन्हें ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले लेकिन उन्होंने कहा कि धोनी के साथ खेलकर उन्होंने काफी कुछ सीखा। उन्होंने कहा, ‘अपना पहला आईपीएल खेलना अच्छा अनुभव था। यह काफी समय से मेरा सपना था और सीएसके जैसी कामयाब टीम के साथ खेलने के मौके का मैने पूरा मजा लिया। एक खिलाड़ी के तौर पर काफी जिम्मेदारियां मिलती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘धोनी की कप्तानी में खेलने में और उनके साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया। भारत में वह बहुत बड़ा ब्रांड है और भारतीय क्रिकेट के लिए उसने कितना कुछ किया है। यह सब देखना अच्छा अनुभव रहा।’ प्रिटोरियस ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात जो मैंने उनसे सीखी है, वह मैदान पर शांतचित्त बने रहना है। वह कैसे खुद पर से दबाव हटाकर गेंदबाज पर डाल देते हैं। उन्होंने मुझे यह महसूस कराया कि डैथ ओवरों में असल में गेंदबाज दबाव में रहते हैं। धोनी बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं होते और हमेशा आशावादी रहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘वह मानते हैं कि वह कुछ भी कर सकते हैं। उनके जैसा ठहराव और आत्मविश्वास मैं भी अपने खेल में देखना चाहता हूं।’ भारत के खिलाफ श्रृंखला के बारे में उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका होगा। इसके साथ ही भारतीय टीम के कमजोर और मजबूत पक्षों को जानने का भी मौका मिलेगा।’ आईसीसी टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed