7th Pay Commission: 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को इंतजार, मोदी सरकार फिर दे सकती है ये बड़ी सौगात
7th Pay Commission: एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनभोगियों का पेंशन एकबार फिर बढ़ने वाली है। सबकुछ ठीक रहा है तो एक जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में एकबार फिर बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहे हैं। इस बार ये बढ़ोतरी 4 फीसदी होने की उम्मीद है।
मार्च में इतना बढ़ा AICPI Index
जानकारी के मुताबिक, लगातार 2 महीने एआईसीपीआई इंडेक्स (All India Consumer Price Index) में कमी आने के बाद मार्च में फिर से तेजी देखी गई। यह इंडेक्स जनवरी में कम होकर 125.1 पर आ गया था। इसके बाद फरवरी महीने में यह और कम होकर 125 प्वाइंट रह गया था। हालांकि मार्च महीने में यह एक झटके में 1 प्वाइंट बढ़कर 126 पर पहुंच गया। इस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार एक बार फिर से मंहगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला कर सकती है।
हालांकि, अभी अप्रैल, मई और जून के नंबर आने है जिसके बाद ही अंतिम फैसला होगा। अगर आने वाले महीनों में ये और बढ़ता है तो डीए बढ़ना तय है। संभावना जताई जा रही है कि कर्मचारियों का जुलाई-अगस्त में महंगाई भत्ता (DA) महंगाई राहत (DR) में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए और डीआर 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। इससे 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो जाने के बाद 18 हजार बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 6,840 रुपये DA मिलेगा। इन कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 6,120 रुपये मिल रहे हैं। यानी उनकी मासिक सैलरी में 720 रुपये बढ़ेंगे। इस तरह वार्षिक वेतन में 8,640 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
56900 बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को मिलेगा 21622 रुपये DA
वहीं जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर 21,622 रुपये डीए के मिलेंगे। फिलहाल 34 फीसदी डीए के हिसाब से अभी ऐसे कर्मचारियों को 19,346 रुपये मिल रहे हैं तो उनकी प्रतिमाह सैलरी में 2,276 रुपये का इजाफा होगा। यानी सालाना वेतन में 27312 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अधिकतम सैलरी रेंज में कैलकुलेशन करें तो 56,900 रुपए की बेसिक सैलरी पर हर महीने 21622 रुपए DA के रूप में मिलेंगे। कुल सालाना महंगाई भत्ता 259464 रुपए होगा।