स्टेडियम में कुत्ता घुमाने पर मचा बवाल, IAS दंपत्ति का ट्रांसफर, बोले उमर अबदुल्ला- लद्दाख भेजना सजा नहीं

स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले मामले में IAS दंपत्ति संजीव खिरवार और अनु दुग्गा का ट्रांसफर लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है. अधिकारियों के तबादले के बाद एक बार फिर चर्चा का दौर शुरू हो गया है. सांसद महुआ मोइत्रा ने और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस मामले में केंद्र से सवाल किया है.

Dog-Walking row: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा की केंद्र की ओर से तत्काल प्रभाव में एक आईएएस दंपति का ट्रांसफर कर दिया गया. आईएएस दंपती संजीव खिरवार और अनु दुग्गा का ट्रांसफर लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है. वहीं ट्रांसफर को लेकर अधिकारियों का कहना है यह कदम मीडिया में आई इन खबरों के बाद उठाया गया कि संबंधित अधिकारियों ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया.

शाम में प्रैक्टिस से रोका जाता था

दरअसल, दिल्ली सरकार के त्यागराज स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आने वाले खिलाड़ियों की ओर से लगातार शिकायत आ रही थी कि उन्हें शाम के बाद स्टेडियम में प्रैक्टिस करने नहीं दिया जाता, क्योंकि शाम के समय प्रिंसिपल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को स्टेडियम में घुमाने आते हैं.

अधिकारियों का हुआ तबादला

इसके बाद गृह मंत्रालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि एजीएमयूटी कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी खिरवार को तत्काल प्रभाव से लद्दाख और उनकी पत्नी को अरुणाचल प्रदेश स्थानांतरित कर दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, खिरवार और उनकी पत्नी द्वारा त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं का दुरुपयोग किए जाने से संबंधित खबरों पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी.

कई नेताओं ने केन्द्र पर उठाए सवाल

अधिकारियों के तबादले के बाद एक बार फिर चर्चा का दौर शुरू हो गया है. कई नेताओं ने ट्रांसफर को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. सांसद महुआ मोइत्रा ने और उमर अब्दुल्ला दोनों ने इस मामले को लेकर केंद्र को घेरा है. टीएमसी सांसद महुआ मोत्रा ने ट्रांसफर पर सवाल उठाते हुए केन्द्र पर नॉर्थ ईस्ट के इलाकों के लिए फर्जी प्रेम करार दिया है. उन्होंने कहा कि ठीक से काम न करने वाले अधिकारी को वहां भेजा जाता है. इसका विरोध होना चाहिए.

उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार से सवाल किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि लोग लद्दाख को सजा वाली पोस्टिंग क्यों कह रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह काफी खूबसूरत जगह है जहां देखने लायक कई शानदार चीजें हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, यह हतोत्साहित करने वाला है कि यहां अधिकारियों को सजा देने के लिए भेजा जाता है.

इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने घटना सामने आने के बाद निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सभी स्टेडियम रात 10 बजे तक खोले जाएं. ताकी खिलाड़ियों को प्रक्टिस करने में कोई परेशानी न हो. बता दें, इस मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed