Rajya Sabha Election: कपिल सिब्बल ने कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ा, अब सपा के सहारे राज्यसभा के लिए नामांकन भरा
राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव और जावेद अली खान राज्यसभा जाएंगे। जबकि कांग्रेस के पूर्व नेता और अधिवक्ता कपिल सिब्बल निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा जाएंगे, सपा उनका समर्थन करेगी।
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल सपा के समर्थन से राज्यसभा जाएंगे। कपिल सिब्बल ने निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा के लिए नामांकन भी कर दिया है।
कपिल ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में कपिल ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद कपिल ने कहा कि 16 को ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अब मैं कांग्रेस का नेता नहीं हूं। मैं पिछली बार भी यूपी से राज्यसभा गया था। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा बना रहे हैं। विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं।