विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बोले मोहम्मद रिजवान- मिलकर उनके लिए हम सभी दुआ कर सकते हैं
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने कहा कि कई लोग उनसे टी20 वर्ल्ड कप मैच के बाद विराट कोहली से हुई बातचीत के बारे में पूछते हैं। लेकिन सच यह है कि इसके बारे में तो मेरे भाई को भी नहीं पता।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत ने अपने सफर का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से किया था, जिसमें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज Mohammad Rizwan और कप्तान Babar Azam को टीम इंडिया के उस समय के कप्तान Virat Kohli से कुछ बात करते हुए देखा गया। इन तीनों की साथ में फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। रिजवान ने कहा कि उस समय विराट से उन्होंने जो बातें की थीं, वह तो उनके भाई को भी नहीं पता हैं।
रिजवान ने क्रिकविक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझसे बहुत सारे लोग पूछ चुके हैं कि उस समय विराट से क्या बात हुई थी। यह थोड़ा निजी है, यहां तक कि मेरे भाई को भी नहीं पता कि मेरी उनसे क्या बात हुई थी। लेकिन मैं यह कहूंगा कि वह चैंपियन खिलाड़ी हैं, लेकिन इन परिस्थितियों में हम सब मिलकर उनके लिए दुआ कर सकते हैं।’
रिजवान ने आगे कहा, ‘वह बहुत मेहनती क्रिकेटर हैं और मुश्किल समय आता है और फिर चीजें आसान भी हो जाती हैं। हर खिलाड़ी शतक लगा चुका है और फिर शून्य पर भी आउट हो चुका है, मैं उनके लिए दुआ कर सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बाकी चीजों पर कंट्रोल कर लेंगे।’