सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.85 लाख करोड़ रुपये घटा, रिलायंस को सबसे ज्यादा घाटा
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,225.29 अंक या 3.89 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 691.30 अंक या 4.04 प्रतिशत के नुकसान में रहा। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।
Stock Market: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,85,251.65 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,225.29 अंक या 3.89 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 691.30 अंक या 4.04 प्रतिशत के नुकसान में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,14,767.5 करोड़ रुपये के नुकसान से 17,73,196.68 करोड़ रुपये पर आ गया। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 42,847.49 करोड़ रुपये टूटकर 12,56,152.34 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 36,984.46 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,31,068.41 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 20,558.92 करोड़ रुपये घटकर 5,05,068.14 करोड़ रुपये रह गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,625.96 करोड़ रुपये टूटकर 5,00,136.52 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 16,091.64 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,90,153.62 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी के मूल्यांकन में 13,924.03 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,90,045.06 करोड़ रुपये पर आ गया। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 10,843.4 करोड़ रुपये घटकर 4,32,263.56 करोड़ रुपये रह गई।
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,285.69 करोड़ रुपये घटकर 6,49,302.28 करोड़ रुपये रह गया। अडानी ग्रीन एनर्जी की बाजार हैसियत 2,322.56 करोड़ रुपये घटकर 4,49,255.28 करोड़ रुपये पर आ गई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा।