बाइक और ऑटो में टक्कर, महिला सहित चार घायल
टेंपो शकूराबाद से जहानाबाद की ओर जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेंपो पलट गई। बुधवार की शाम वह शराब पीकर अपनी बहन के घर गुलाबगंज बाजार जा रहा था।
परसबिगहा थाना क्षेत्र के बसंतपुर पेट्रोल पंप के समीप तेज गति से आ रही एक बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी और ऑटो पलट गया। जिससे ऑटो पर सवार एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास में उपस्थित ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य शकूराबाद में भर्ती कराया।
बताया जाता है कि टेंपो शकूराबाद से जहानाबाद की ओर जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेंपो पलट गई। बाइक सवार अरवल निवासी जोगेंद्र साव का पुत्र राजकुमार साव बताया जाता है। जो पण्डुई गांव में गोला खोल रखा है और अनाज की खरीद बिक्री करता है ।
बुधवार की शाम वह शराब पीकर अपनी बहन के घर गुलाबगंज बाजार जा रहा था। घायल बाइक सवार को सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर किया दिया गया। वहीं दुर्घटना में एक अन्य शकूराबाद बाजार निवासी सुनील कुमार भी घायल हो गया जो अपने दुकान के लिए सामान लाने के लिए टेंपू से जहानाबाद जा रहा था। जबकि घायल महिला भी शकूराबाद से जहानाबाद जा रही थी।
मौके पर उपस्थित एसआई राजकुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल एवं टेंपो को जब्त कर लिया है ।शराबी राजकुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।