6 मई को जी5 पर रिलीज हो पाएगी अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’? जानें कोर्ट का फैसला

उच्चतम न्यायालय ने अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) स्टारर हिंदी फिल्म ‘झुंड’ (Jhund) को छह मई को ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच जी5 (Zee5) पर रिलीज करने का रास्ता बृहस्पतिवार को साफ कर दिया।

Jhund OTT Release Date: अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर हिंदी फिल्म ‘झुंड’ (Jhund) बीते कुछ वक्त से कानूनी पचड़े को लेकर चर्चा में बनी हुई है, जिस वजह से दर्शकों के मन में ये सवाल गहराया हुआ था कि क्या फिल्म 6 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर प्रीमियर हो पाएगी या नहीं? और अब दर्शकों के सामने इस सवाल का जवाब आ चुका है और कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। उच्चतम न्यायालय ने अमिताभ बच्चन स्टारर हिंदी फिल्म ‘झुंड’ को छह मई को ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर रिलीज करने का रास्ता बृहस्पतिवार को साफ कर दिया। शीर्ष अदालत ने अमिताभ बच्चन अभिनीत इस फिल्म के ओटीटी मंचों पर प्रदर्शन पर रोक लगाने वाले तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश को स्थगित कर दिया।

उच्च न्यायालय ने 29 अप्रैल को हैदराबाद के फिल्म निर्माता नंदी चिन्नी कुमार की याचिका पर अपने अंतरिम आदेश में फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर यथास्थिति का आदेश दिया था। उसने अगली सुनवाई के लिए नौ जून की तारीख तय की। याचिका में आरोप लगाया गया था कि ‘झुंड’ के निर्माताओं ने कॉपीराइट का उल्लंघन किया है। खेल संबंधित विषय पर बनी यह फिल्म एनजीओ ‘स्लम सॉकर’ के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है, जो एक रियल लाइफ हीरो और स्लम सॉकर के फाउंडर हैं। यह एक ऐसा संगठन जो फ़ुटबॉल खेलने के लिए एक कुशाग्रता के साथ वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों की भलाई और विकास के लिए काम करता है।
बॉलीवुड में डेब्यूटेंट डायरेक्टर के रूप में अपनी शुरूआत करने वाले नागराज मंजुले ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया। उन्होंने कहा, “बच्चन सर के साथ काम करना मेरे करियर का मुख्य आकर्षण था क्योंकि मैंने बचपन से ही उनकी फिल्मों और काम की प्रशंसा की है। मैं उनके साथ काम करने का मौका पाकर रोमांचित हूं। इतना अच्छा परफॉर्मर होने के बावजूद वह काफी डाउन-टू-अर्थ इंसान हैं। फिल्मांकन प्रक्रिया के दौरान बच्चन सर वास्तव में उत्साहजनक और सहयोगी थे, इस तथ्य के बावजूद कि मैंने बस कुछ ही फिल्में की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed