Thar Review: अनिल कपूर-हर्षवर्धन की ‘थार’ का अनुपम खेर ने किया रिव्यू, बताया कैसी है फिल्म
अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म ‘थार’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प लग रहा था और अब अनुपम खेर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए उसे शानदार बताया है।
अनिल कपूर ( Anil Kapoor) और हर्षवर्धन कपूर (Harshvarrdhan Kapoor) की फिल्म ‘थार’ (Thar) आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर अभिनेता काफी एक्साइटेड थे। वह पहली बार अपने बेटे हर्ष के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में फातिमा सना शेख भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर तो काफी शानदार था और लोगों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। तो वहीं अब फिल्म को देखकर अभिनेता अनुपम खेर ने इसका रिव्यू किया है और बताया है कि फिल्म कैसी है। तो चलिए आपको बताते हैं अनिल कपूर की फिल्म कैसी है?
अनुपम खेर ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अनिल कपूर और हर्षवर्धन के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म उन्हें कैसी लगी। फोटो के साथ कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ‘थार देख ली..ये शानदार है। काफी अलग तरीके से स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म को अच्छे से शॉट किया गया और ये सस्पेंस से भरी हुई है। पूरी कास्ट की बेहतरीन परफॉर्मेंस है। मेरे दोस्त सतीश कौशिक ने अच्छा काम किया। मेरे दूसरे खास दोस्त अनिल कपूर ने शानदार काम करते हुए दिल जीता। लेकिन हर्षवर्धन कपूर फिल्म की जान है। पूरी टीम को बधाई।’
पिछले दिनों अनिल कपूर और अनुपम खेर मूवी डेट पर गए थे। दोनों स्टार्स फिल्म आरआरआर देखने गए थे। दोनों ने इस दौरान कई बातें की। तो वहीं अनुपम खेर ने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की सक्सेस पर बात की। इस पर अनिल कपूर ने कहा, ‘सर अगर मेरी फिल्म 30 करोड़ भी बीट कर पाए तो मैं बहुत खुश होउंगा। सर अपना आशीर्वाद दीजिए।’
फिल्म ‘थार’ का डायरेक्शन राज सिंह चौधरी ने किया है। फिल्म में अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, फातिमा सना शेख के अलावा सतीश कौशिक भी लीड रोल में हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। बाप-बेटे की जोड़ी को फिल्म में देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।